18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालीगंज में 29 व मोकामा में सबसे कम नौ ने भरा पर्चा

पटना जिले में सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में कुल 211 प्रत्याशियों ने 314 सेट में नामांकन दाखिल किया.

पटना:

पटना जिले में सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में कुल 211 प्रत्याशियों ने 314 सेट में नामांकन दाखिल किया. इसमें 28 महिला प्रत्याशी व 183 पुरुष प्रत्याशी है. पालीगंज विधानसभा में सबसे अधिक 29 व मोकामा में सबसे कम नौ प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. शुक्रवार को नामांकन पर्चा भरने का अंतिम दिन रहा. अंतिम दिन 123 ने नामांकन दाखिल किया.प्रत्याशियों ने 168 सेट में नामांकन दाखिल किया. जिले में छह नवंबर को मतदान होना है. 10 अक्तूबर से नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया शुरू हुयी थी. पहले दिन 14 विधानसभा में मात्र दीघा, कुम्हरार व पालीगंज में एक-एक प्रत्याशी पर्चा भरे थे. 13 अक्तूबर को तीन, 14 अक्तूबर को 12, 15 अक्तूबर को 23 व 16 अक्तूबर को 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी. 20 अक्तूबर तक प्रत्याशियों के द्वारा नाम वापस लिया जा

सकता है.बाढ़,बख्तियारपुर, कुम्हरार, व बिक्रम में कोई भी महिला प्रत्याशी नहीं है.मोकामा में दो, दीघा में पांच, बांकीपुर में तीन, पटना साहिब में तीन, फतुहा में दो, दानापुर में चार,मनेर में तीन,फुलवारी में एक, मसौढ़ी में दो, पालीगंज में तीन महिला प्रत्याशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel