संवाददाता, पटना 79वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मगध महिला कॉलेज की छात्र केंद्रीय समिति ने देशभक्ति, राष्ट्रवाद और एकता की भावना का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. प्राचार्य, प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की अध्यक्ष प्रो अर्चना जायसवाल और अन्य वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद थे. कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ-साथ स्वतंत्रता, एकता और प्रगति के मूल्यों पर आधारित कविताएं भी प्रस्तुत कीं. इसके बाद, दो मुख्य प्रतियोगिताएं हुईं: भाषण प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता. भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्रों ने हिस्सा लिया, जबकि नृत्य प्रतियोगिता में चार समूहों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिसमें देशभक्ति और राष्ट्रवाद का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला. सहायक सांस्कृतिक सचिव अनुभि प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन तमन्ना मेहता और कनिका रॉय कुमारी ने किया. भाषण प्रतियोगिता के विजेता : कविता सिंह (मनोविज्ञान, सेमेस्टर 1), शैल कुमारी (मनोविज्ञान, सेमेस्टर 5), स्नेहा गुप्ता (राजनीति विज्ञान, सेमेस्टर 1). नृत्य प्रतियोगिता के विजेता:भारत बीट्स,भारत की संस्कृतियां,एकता का रंग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

