संवाददाता, पटना
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में शुक्रवार को 17वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय संसद कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में हुआ. प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संसदीय परंपरा और मूल्यों से जोड़ना है. युवा संसद की कार्यवाही में शपथ ग्रहण, अतिथियों का अभिनंदन और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद देश की सुरक्षा, विकास और कल्याण से जुड़े अहम मुद्दों पर बहस हुई. इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियां, विदेशों में भारतीय छात्रों की स्थिति, विमान सुरक्षा, पोस्को कानून, अमेरिकी टैरिफ का असर और छात्र आत्महत्या जैसे गंभीर विषय शामिल रहे.सबसे चर्चित बहस ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पर हुई:
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो एसपी सिंह ने दिया. उन्होंने अतिथियों का अभिवादन किया. एंकरिंग याकिन हारोल्ड ने की और राष्ट्रीय युवा संसद की महत्ता पर प्रकाश डाला. सबसे चर्चित बहस ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पर हुई. विपक्ष के विरोध के बावजूद यह विधेयक बहुमत से पास कर दिया गया. प्रधानमंत्री की भूमिका अयान आदित्य गिरि ने निभायी, जबकि विपक्ष का नेतृत्व अनन्या गिरि ने किया. सदन की कार्यवाही का संचालन अध्यक्ष हार्दिक अवस्थी ने किया. निर्णायक मंडल में राज्यसभा के पूर्व सदस्य ब्रतीन दासगुप्ता, पटना विश्वविद्यालय की प्रो शेफाली रॉय और मंत्रालय के उप सचिव एबी आचार्य शामिल थे. उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और मूल्यवान सुझाव दिये. कार्यक्रम के अंत में सत्यं भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

