13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में विपक्ष ने चलाया समानांतर सदन

माॅनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया.

संवाददाता,पटना माॅनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया. बुधवार को कांग्रेसी नेताओं पर लाठीचार्च और अपराध के मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर हुए हंगामें के कारण विधानसभा की कार्यवाही जहां भोजानवकाश के 40 मिनट पहले ही स्थगित करनी पड़ी. भोजनावकाश के बाद शुरू कार्यवाही के दौरान भी विपक्षी सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते रहे. इसके कारण एक बार फिर सदन की कार्यवाही शाम साढ़े चार बजे तक स्थगित करनी पड़ी. विपक्षी सदस्यों ने सदन के भीतर ही समानांतर सदन चलाने की कोशिश की. विधानसभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कड़े शब्दों में हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी भी दी,लेकिन इसका हंगामा कर रहे सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा. विपक्ष ने रिपोर्टर टेबल उलटने की कोशिश की: वेल में खड़े कुछ विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्टर टेबल उलटने की कोशिश की. अध्यक्ष ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर विधानसभा के किसी कर्मचारी को चोट लगी तो बख्शा नहीं जायेगा. एक घंटे तक खड़ा होकर हंगामा करने के बाद विपक्ष के सदस्य वेल में ही बैठकर समानांतर सदन चलाने लगे. संचालन माले के महबूब आलम ने किया. आसन के बार-बार समझाने के बाद भी विपक्षी सदस्य अपने आसन पर नहीं गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें