पटना. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने डिप्लोमा-सटिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (डीसीइसीइ-पीइ) के तहत सरकारी एवं निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन मॉप-अप राउंड-2 की तिथि जारी कर दी है. काउंसेलिंग 24 सितंबर को होगी. पर्षद ने बताया है कि जिन छात्रों को मॉपअप राउंड-2 काउंसेलिंग के आधार पर सीट आवंटित हुई थी और किसी कारणवश वे समय पर रिपोर्टिंग सेंटर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाये, उन्हें अब एक और मौका दिया जा रहा है. ऐसे विद्यार्थी 24 सितंबर तक अपना मॉप-अप राउंड-2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट ऑर्डर लेकर रिपोर्टिंग सेंटर पहुंच सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. पर्षद ने साफ किया है कि यह मौका केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जिनका नाम मॉप-अप राउंड-2 के काउंसेलिंग रिजल्ट में हैं और जिनका नामांकन निरस्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

