14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयप्रकाश विश्वविद्यालय : पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आज से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन, जारी हुआ शेड्यूल

प्रवेश परीक्षा में 100-100 अंकों के दो पेपर शामिल होंगे. पेपर एक मे 100 अंक का सामान्य वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा जायेगा. पेपर टू में संबंधित विषय में 100 अंक सब्जेक्टिव टाइप के आधार पर होंगे.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. जेपीयू के वेबसाइट jpvadmission.org पर फॉर्म जारी कर दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. परीक्षा का सिलेबस तथा विस्तृत शेड्यूल जेपीयू के वेबसाइट jpv.ac.in पर पहले ही जारी कर दिया गया है. वेबसाइट पर सिलेबस जारी होते ही शोध पाठ्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुट गये हैं.

सिलेबस के तहत फर्स्ट पेपर में अर्थ, उद्देश्य, प्रकृति व अनुसंधान का दायरा अनुसंधान की पूर्वापेक्षाएं, अनुसंधान के प्रकार, मौलिक या शुद्ध शोध, अनुप्रयुक्त अनुसंधान, अनुसंधान समस्या, भाषा योग्यता, हाई स्कूल स्तर के प्रश्न, तार्किक तर्क, हाई स्कूल स्तर की संख्यात्मक क्षमता, डेटा इंटरप्रिटेशन, पर्यावरण व स्थिरता, वर्तमान पर्यावरणीय मुद्दे और आंदोलन, चिपको आंदोलन, नर्मदा बांध, वैश्विक पर्यावरण आंदोलन, कंप्यूटर और सूचना संचार प्रौद्योगिकी से प्रश्न होंगे. वहीं टेस्ट के दूसरे पत्र में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न रहेंगे.

पैट परीक्षा के लिए शुल्क निर्धारित

परीक्षा विभाग ने ऑनलाइन फॉर्म भरने का शुल्क भी निर्धारित किया है. सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 2500 रुपये का शुल्क देंगे. वहीं एससी-एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों के लिए 1500 का शुल्क निर्धारित किया गया है. विदित हो कि जेपीयू में मानविकी संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय व विज्ञान संकाय का संचालन होता है. इन चारों संकायों में अलग-अलग विषयों के कुल 17 विभाग हैं.

चार संकायों के तहत 861 सीटों पर शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं अप्लाइ करेंगे. पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए यूजीसी सेवन पॉइंट स्केल अथवा ग्रेडिंग सिस्टम के तहत एक पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष ग्रेड ””बी”” होना आवश्यक है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, इबीसी, बीसी, इडब्ल्यूएस व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंकों की छूट रहेगी.

Also Read: पटना यूनिवर्सिटी में फिर से सर गणेश दत्त छात्रवृत्ति शुरू करने की तैयारी, स्कॉलरशिप नियमावली में होगा संशोधन
दो पत्र की होगी प्रवेश परीक्षा

प्रवेश परीक्षा में 100-100 अंकों के दो पेपर शामिल होंगे. पेपर एक मे 100 अंक का सामान्य वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा जायेगा. पेपर टू में संबंधित विषय में 100 अंक सब्जेक्टिव टाइप के आधार पर होंगे. वैकल्पिक प्रश्नों को छोड़कर स्नातकोत्तर के सेमेस्टर सिस्टम पाठ्यक्रम व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से आधारित प्रश्न होंगे. सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन मार्क 50% होगा वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 45 % अंक प्राप्त करना होगा. वहीं कई स्तरों पर एंट्रेंस में क्वालिफाइड छात्रों प्राथमिकता दी जायेगी. जिसकी जानकारी गाइडलाइन में दी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub