पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा मुहल्ला के मस्जिद घाट के सामने जेपी गंगा पथ वे मेरिन ड्राइव पर स्कूटी से न्यायालय में गवाही देने जा रहे खाजेकलां थाना के सोनार टोली के माशूक अली रोड मुहल्ला निवासी मो इफ्तेखार हुसैन के पुत्र मो शाहनबाज की हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि फरार अन्य की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. मृतक के भाई सैयद कैश ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि पुरानी अदावत में आलमगंज थाना के पठान टोली निवासी मो राजा ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोली मारकर हत्या की है. पुरानी अदावत में हुई घटना में मो दानिश उर्फ शालू उर्फ फैक्चर, मो रिंकू उर्फ लोला, मो विक्की व सूरज कुमार उर्फ भैंसी ने साजिश रच हत्या करायी है. सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हत्याकांड में नामजद अभियुक्त मो रिंकू उर्फ लोला उर्फ एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोला के खिलाफ खाजेकलां थाना में कांड पहले से दर्ज है. भाई ने बताया कि भाई शाहनबाज पक्की गौरेया निवासी दोस्त मो कैश के साथ न्यायालय में गवाही देने स्कूटी से जा रहा था. पीछे बैठा भाई शाहनबाज को निशाना बना का ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. पीठ में गोली लगने के बाद भाई बोला कि स्कूटी तेज चलाओ. इसके बाद भाई स्कूटी से नीचे गिर गया. पीछे से बाइक रोककर भाई के सिर में एक गोली मारी. सैयद कैश ने पुलिस को बताया कि गोली मारने वाला युवक आलमगंज थाना पठान टोली निवासी मोहम्मद राजा है. दूसरे की वह पहचान नहीं कर सका. अपराधियों ने शाहनबाज के सिर, सीना, पीठ के बाएं व दाएं गोली मारी थी. बताते चलें कि बीते शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे गोलियों की बौछार कर शाहनाबज की हत्या कर दी थी. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि मृतक शाहनबाज के खिलाफ निलेश मुखिया हत्याकांड साथ अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है