पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नॉमिनेशन फाइल कराने और लोगों से मिलने-जुलने के लिए नेताओं का दौरा जोरों पर है. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट का नजारा भी वीवीआइपी मूवमेंट के कारण अलग ही दिख रहा था. एयरपोर्ट का एराइवल और डिपाचर्र सेक्शन पुलिस छावनी में तबदील दिख रहा था. सभी सुरक्षा कर्मी अपनी-अपनी जगह पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहे. विभिन्न पार्टियों के कद्दावर नेता मंत्रियों का दौरा सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गया था. विभिन्न पार्टियों के कद्दावर नेताओं का आने-जाने का सिलसिला सुबह 10 बजे से देर शाम तक जारी रहा. आलम यह रहा कि सुबह 10.30 बजे के बाद हर 15 से 20 मिनट पर किसी न किसी वीवीआईपी का आना-जाना लगा रहा. यात्री के साथ ही उन्हें छोड़ने और लेने वाले सगे संबंधियों की निगाहे भी वीवीआइपी की ओर ही टिकी रही. विभिन्न पार्टियों के कद्दावर नेताओं ने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत का दावा करते रहे. एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सांसद अखिलेश सिंह, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद मनोज तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सहित अन्य वीवीआईपी का आना-जाना लगा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

