13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 और 18 अक्तूबर को अंबाला, गुरुग्राम और दिल्ली से आने वाली बसें फुल

17 और 18 अक्तूबर को अंबाला, गुरुग्राम और दिल्ली से आने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें फुल हो चुकी हैं.

संवाददाता, पटना दीपावली पर महानगरों से वापस लौटने वालों की भीड़ का असर अब अंतरराज्यीय बस सेवा पर भी दिखने लगा है. 17 और 18 अक्तूबर को अंबाला, गुरुग्राम और दिल्ली से आने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें फुल हो चुकी हैं. अन्य दिनों की बसों में भी तेजी से टिकट बुकिंग चल रही है. दीपावली तक अधिकतर रूटों की बसों की 50 फीसदी से अधिक टिकटें फुल हो चुकी हैं. विदित हो कि प्रदेश के अन्य हिस्सों समेत पटना से भी त्योहार सीजन स्पेशल बस सेवा बीते 20 सितंबर से चल रही है और 30 नवंबर तक यह चलेगी. पूरे प्रदेश से इसके अंतर्गत यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए 200 बसें चलायी जा रही हैं. पटना से आठ शहरोंं के लिए चल रही बस सेवा पटना से आठ शहरों रांची, गुमला, हजारीबाग, गुरुग्राम, अंबाला, कोलकाता, सिलीगुड़ी और दिल्ली के लिए यह बस सेवा चल रही है. दशहरा, दीपावली और छठ को ध्यान में रखकर शुरू की गयी यह बस सेवा तीन-चार दिन पहले तक यात्रियों की कमी का सामना कर रही थी. लेकिन बीते दो-तीन दिनों में इसमें काफी तेजी आयी है और हर दिन इसमें ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ट्रेन का रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं होने पर विकल्प के रूप में ले रहे बस टिकट सूत्राें की मानें तो ऑनलाइन बस सेवा की टिकट लेने वालों में एक बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है, जो ट्रेन का टिकट लिये हैं, लेकिन जिनका रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं है. ऐसे लोग यह सोचकर बस का टिकट ले लिये हैं कि यदि उनके ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं होगा, तो वे बस से निकल जायेंगे. हर दिन टेन का टिकट कन्फर्म हो जाने के बाद बस का टिकट बड़ी संख्या में लोग कैंसिल भी करवा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel