मसौढ़ी. पटना-गया-डोवी एनएच-22 पुनपुन के केवड़ा ओपी स्थित पोठही पासवान टोला के पास सोमवार की दोपहर अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से पोठही निवासी कैलाश पासवान की 77 वर्षीया पत्नी हीरामणी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके साथ रहा गांव का ही एक अन्य युवक गणेश पासवान का पुत्र ओमप्रकाश पासवान ( 30वर्ष) जख्मी हो गया. जिसे पटना भेज दिया गया. वहीं टक्कर के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-22 को पोठही में जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व पोठही में अंडरपास निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि आये दिन यहां दुर्घटना हो रही है. कुछ दिन पूर्व एक युवक की मौत इसी जगह दुर्घटना में हो चुकी है. उनका आरोप था कि अंडरपास होने से पोठही समेत सरैया, भगवानपुर, मियांचक, सुन्दरपुर, एकौना व ससौना के ग्रामीणों को सहूलियत होगी. इधर सूचना पाकर मौके पर पुनपुन व केवड़ा पुलिस के अलावी एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह व बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाला लाभ दिलाकर व अंडरपास के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखने के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद शाम साढ़े पांच बजे जाम समाप्त हो पाया. इधर जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी, जिसे पुलिस ने संयमित तरीके से खत्म करा सड़क पर परिचालन सामान्य कराया. बताया जाता है कि हीरामणी देवी ओमप्रकाश पासवान के साथ गांव के कुछ लोग सड़क पार कर पोठही गांव की ओर आ रही थी. इसी दौरान पटना की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन हीरामणी देवी व ओमप्रकाश को टक्कर मारते हुए मसौढ़ी की ओर भाग निकला. बताया जाता है कि टक्कर में तीन चार ग्रामीण बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है