पटना. कोतवाली, जक्कनपुर, सचिवालय समेत कई थानों का सरकारी नंबर बदल गये हैं. जिले के सभी थानेदारों को क्राइम मीटिंग में नया नंबर सिम दिया गया, जिसे कई थानों के थानेदारों ने शुरू कर दिया है. वहीं कई थानेदार नये मोबाइल के इंतजार में हैं. वहीं फिलहाल पुराने नंबर भी चालू है, लेकिन एक सितंबर से पुराने नंबर बंद कर दिये जायेंगे. कोतवाली थाना का नया सरकारी नंबर 9031825879, कंकड़बाग का 9031825872, जक्कनपुर का नया सरकारी नंबर 9031825871, सचिवालय थाना का नया नंबर 9031825876, राजीवनगर का नया नंबर 9031825884, महिला थाना का नया नंबर 9031825891, कदमकुआं थाना का 9031825887, दीघा थाना का नया 9031825882 जारी कर दिया गया है. इसी तरह अन्य थानेदारों को भी नया नंबर मिल गया है, जो जल्द ही पब्लिक कर दिया जायेगा. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार इस महीने के अंत तक दिये गये सभी नये नंबरों को ऑन करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

