संवाददाता, पटना
पीएमसीएच में नर्सों ने सोमवार को तीसरे दिन भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया. शनिवार की सुबह से शुरू हुई यह हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. हालांकि कार्य बहिष्कार में शामिल नर्सों की संख्या काफी कम रहने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल पर कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा. बिहार ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले पीएमसीएच की लगभग 150 नर्सें इस विरोध प्रदर्शन में शामिल है. राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के सामने धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे काम पर तब तक नहीं लौटेंगी जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. ये नर्सें पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) फिर से लागू करने, नर्सों की सेवा अवधि का विस्तार करने, सभी नर्सों को मेडिकल रीइंबर्समेंट कार्ड और 10 लाख तक का हेल्थ कार्ड दिये जाने की मांग कर रही हैं.बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने नर्सों के हड़ताल का किया समर्थन
एनपीएस व यूपीएस समाप्त कर सभी को पुराना पेंशन देने, सेवा निवृत्ति की तिथि केन्द्र के अनुरूप 65 वर्ष करने सहित अन्य मांगों को लेकर पीएमसीएच नर्सिंग स्टॉफ के कार्य बहिष्कार का बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा ने अपना नैतिक समर्थन प्रदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

