13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइबीपीएस आरआरबी के लिए अब 28 तक आवेदन का मौका

आइबीपीएस ने नोटिस में लिखा है कि सीआरपी आरआरबी 14वीं के लिए आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ा दी गयी है.

संवाददाता, पटना इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने रीजनल रूरल बैंकों (आरआरबी) की भर्ती के लिए एक और मौका दिया है. आइबीपीएस ने नोटिस में लिखा है कि सीआरपी आरआरबी 14वीं के लिए आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ा दी गयी है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट ibps.in पर जाकर 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर थी, जिसे बढ़ा कर 28 सितंबर कर दिया गया है. आइबीपीएसी ने आरआरबी ऑफिसर स्केल (स्केल-वन, टू और थ्री) और ऑफिस असिस्टेंट के खाली पदों की संख्या बढ़ा दी है. पहले आइबीपीएस आरआरबी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 13217 रिक्तियों को भरा जाना था, जिन्हें बढ़ाकर अब 13302 कर दिया गया है. आइबीपीएस आरआरबी प्री-एग्जाम ट्रेनिंग नवंबर में आयोजित होगी. प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर या दिसंबर और मेंस एग्जाम दिसंबर 2025-फरवरी 2026 में आयोजित किया जा सकता है. मेंस में क्वालीफाइ होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel