संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीटीइ) 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे वेबसाइट exams.nta.ac.in. के माध्यम से 31 मार्च तक या उससे पहले आवेदन पत्र भर सकते हैं. सीबीएसइ और अन्य बोर्ड परीक्षाओं के कारण छात्रों, संस्थानों और अन्य हितधारकों से प्राप्त कई अनुरोधों पर विचार करते हुए, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की सिफारिश की है. एजेंसी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय और राज्य संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आइटीइपी) में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल को एनसीइटी 2025 परीक्षा आयोजित करेगी. एनटीए एनसीइटी 2025 का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कई भाषाओं में करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है