– पोषण वाटिका के लिए 894 विद्यालय चिह्नित,394 विद्यालयों में स्ट्रक्चर काम पूर्ण संवाददाता,पटना जिले में स्कूली बच्चे मध्याह्न भोजन में जैविक तरीके से उगायी गयी साग-सब्जियां खायेंगे. खाने में फल भी मिलेगा. इसके लिए जिले में 394 विद्यालयों में पोषण वाटिका का संरचना निर्माण पूरा हो गया है. पोषण वाटिका विकसित करने के लिए 894 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अंकुरण परियोजना (पोषण वाटिका) के विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन व विस्तार के लिए 12 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका की अवधारणा के तहत बच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के लिए उनके स्वास्थ्य स्तर पर सुधार व कुपोषण की दर को कम किए जाने का प्रयास किया जाना है. इसके अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध भूमि में पोषण वाटिका विकसित कर जैविक तरीके से उत्पादित साग-सब्जियों व फलों को मध्याह्न भोजन में शामिल कर बच्चों को संपूर्ण पोषण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले में चिह्नित 894 विद्यालयों में 394 विद्यालयों में पोषण वाटिका विकसित करने का काम हो गया है. पदाधिकारियों को और अधिक विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कर बच्चों को इसका लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.उन्होंने पोषण वाटिका के निर्माण के लिए सभी स्टेक होल्डर्स को सक्रिय सहयोग प्रदान करने की बात कही. विशेष रूप से मनरेगा व कृषि विभाग को पोषण वाटिका के निर्माण एवं इसके क्रियान्वयन में सहयोग उपलब्ध कराने को कहा गया.बैठक में डीडीसी समीर सौरभ, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सहित वन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि विभाग के पदाधिकारियों, मनरेगा, जीविका के प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है