10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार एसटीएफ की दो बड़ी कार्रवाई, कुख्यात नक्सली और दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

. बिहार एसटीएफ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना जिले में कुख्यात नक्सली सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पटना में नक्सली सोनू कुमार दबोचा, सीतामढ़ी में लूट-डकैती के आरोपियों पर शिकंजा संवाददाता, पटना. पटना. बिहार एसटीएफ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना जिले में कुख्यात नक्सली सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अरवल के करपी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव का रहने वाला सोनू लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. उस पर खीरीमोड़ इलाके में धमकी देने, रंगदारी वसूलने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस के मुताबिक, वह 2019 में दर्ज दो मामलों में मुख्य आरोपी है और फरार चल रहा था. दोनों ही मामलों में उसने नक्सली गतिविधियों में शामिल होकर लोगों में दहशत फैलाने का काम किया था. गुप्त सूचना मिलने पर एसटीएफ की विशेष टीम ने खीरीमोड़ में छापेमारी की और बिना किसी मुठभेड़ के उसे दबोच लिया. अधिकारियों का कहना है कि सोनू की गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. एसटीएफ ने मेहसौल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इश्तियाक अहमद और मोहम्मद शमशेर अली के रूप में हुई है. दोनों हुसैना गांव के रहने वाले हैं और रुन्नी सैदपुर में हुई लूट की एक वारदात में नामजद थे. पुलिस के अनुसार, शमशेर अली पर लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के कुल पांच मामले दर्ज हैं, जबकि इश्तियाक पर लूट के दो मामले दर्ज हैं. दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel