16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 साल से एक्टिव क्रिमिनल पटना में पकड़ा गया, पुलिस ने हथियार और पुराने नोट के साथ धर-दबोचा 

Patna News: पटना के रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने 30 साल से सक्रिय कुख्यात अपराधी पंकज सहनी को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से हथियार, पुराने नोट और गांजा बरामद हुए. वह शहर के कुछ व्यवसायियों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था.

Patna News: पटना के रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने सोमवार को पंकज सहनी को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना मिली थी कि वह श्री कृष्ण कॉलोनी पश्चिमी नयाचक इलाके में छिपकर रह रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधी को किराए के मकान से पकड़ा गया.

हथियार और 500-1000 के पुराने नोट बरामद(Patna News)

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, 2 मैगजीन, 1 देशी कट्टा, 7.65mm के 20 गोलियां, 1000 और 500 के पुराने नोट, फाइटर, गांजा तौलने वाला तराजू, बटखारा और 3 मोबाइल बरामद किए. मोबाइल से अन्य अपराधियों के भी सुराग मिले, जिनकी पहचान की जा चुकी है.

बड़ी वारदात रोकने में पुलिस सफल

पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि DSP 2 रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. पंकज सहनी शहर के कुछ व्यवसायियों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था. पुलिस ने समय रहते उसकी योजना को विफल कर दिया. आरोपी के मोबाइल में तीन अन्य अपराधियों की तस्वीरें भी मिलीं, जिनकी पहचान कर ली गई.

कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

पुलिस के अनुसार, पंकज सहनी पर लखीसराय, बढ़िया, मुंगेर कोतवाली और जीआरपी थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. ये मामले लूटपाट, चोरी, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट और हत्या के प्रयास से संबंधित हैं. आरोपी पिछले 30 वर्षों से एक्टिव रहा है. पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से न सिर्फ पटना, बल्कि आसपास के जिलों में सक्रिय अपराधियों की जानकारी मिलेगी और भविष्य में संभावित अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी.

मादक पदार्थ के तस्करी में भी था शामिल

SP परिचय कुमार ने बताया कि आरोपी गांजा के अवैध कारोबार में भी शामिल था. मोबाइल और अन्य साक्ष्यों से इस कारोबार की पुष्टि हुई.

Also Read: प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, आचार्य किशोर कुणाल के ट्रस्ट ने एक साल में खरीदी 100 करोड़ की संपत्ति 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel