पटना
. पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नौबतपुर और दीघा थाना क्षेत्र के कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी आदित्य कुमार उर्फ गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर नौबतपुर थाना पुलिस ने उसे रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल, पटना के पास से दबोच लिया. आदित्य कुमार उर्फ गोलू नौबतपुर थाना कांड संख्या-399/25 एवं दीघा थाना कांड संख्या-500/25 का वांछित अभियुक्त था. इससे पहले 10 जुलाई को नौबतपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके किराये के मकान से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया था. उस वक्त उसके पिता पप्पू कुमार उर्फ अविनाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बरामद हथियारों में दो पिस्टल, 130 कारतूस, एक पेन पिस्टल, 04 मैगजीन, 01 खुखरी, 01 फोल्डेबल चाकू और मोबाइल फोन शामिल थे. आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्जगोलू का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है. वह दीघा थाना कांड संख्या-500/25 में नामजद अभियुक्त है. इस कांड में उस पर धारा 318(4)/338/366(3) तथा आर्म्स एक्ट की धाराएं लगायी गयी हैं. वहीं नौबतपुर थाना कांड संख्या-399/25 में आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है.
गेसिंग में दस पकड़ाये, जब्त हुई पर्ची व रुपये
पटना सिटी. मालसलामी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गेसिंग अड्डा पर छापेमारी कर दस लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार लोगों के पास से नौ हजार 330 रुपये और गेसिंग कूपन की पर्ची, कैलकुलेटर और तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर गेसिंग के धंधे से जुड़े अन्य धंधेबाजों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लोगों में गेसिंग कूपन काटने वाले और खेलने वाले शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

