10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीट बंटवारे में किसी भी दल को परेशानी नहीं : दिलीप

भाजपा कार्यालय में बुधवार को लगभग छह घंटे से अधिक बिहार चुनाव को लेकर बैठक हुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की तीसरी बैठक थी.

पटना. भाजपा कार्यालय में बुधवार को लगभग छह घंटे से अधिक बिहार चुनाव को लेकर बैठक हुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की तीसरी बैठक थी. दो दिन हम लोगों ने सीटिंग सीट पर चर्चा की. इस बैठक मेें वैसे सीट पर चर्चा हुई, जिस सीट पर 2020 में भाजपा चुनाव जीत नहीं पायी थी. जिन सीटों पर चर्चा हुई, उन सीटों के लिए तीन से चार लोगों का पैनल तैयार किया गया. इस पैनल को अब दिल्ली केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास लेकर पार्टी जायेगी. डाॅ जायसवाल ने बताया कि दिल्ली में उम्मीदवारों का नाम तय होगा और वहीं से घोषणा हो जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो काम हमें करना था, वह हमने काफी आसान तरीके से पूरा कर लिया और अब हम उसे पैनल को दिल्ली लेकर जा रहे हैं.सीट बंटवारे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में सीट बंटवारे की बातचीत हो रही है.कहीं पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व यह काम कर रही है और दो से तीन दिनों में सारा सीट बंटवारे का काम पूरा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel