संवाददाता, पटना
जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने रविवार को एक्स हैंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपुत्र निशांत को जन्मदिन की अशेष शुभकामना दी है. साथ ही रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो संगठन के हित में होगा वही फैसला नीतीश कुमार लेंगे.
नीरज कुमार ने कहा है कि निशांत को जन्मदिन की शुभकामना समाज और राजनीति के विभिन्न संवर्ग के लोगों के द्वारा दी जा रही है. निशांत कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा है कि मां ने संस्कार दिया, पिता के नाम से गौरव है, वह जदयू कार्यकर्ताओं के दिल को छू गया. कार्यकर्ताओं का स्वाभाविक रूप से सरल और सौम्य व्यक्तित्व के प्रति आकर्षण बनता है.
””उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार ने राज्यसभा के लिए किया नामित”” : नीरज कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार ने विधायक दल का नेता बनाया, विपक्ष का नेता बनाया, राज्यसभा में नामित किया, तो उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी सलाह दी है. सलाह देने का अधिकार उनको है. महत्वपूर्ण विषय यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सबको भरोसा है. हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता नीतीश कुमार के चेहरे को देखकर ही इस पार्टी के झंडे को लगातार उठा रहे हैं. जो भी फैसला वे लेते हैं वो सुगंध के रूप में होता है, दुर्गंध के रूप में नहीं होता है.
””मां-पिता के काम से कभी निशांत ने नहीं झुकाया सिर”” : नीतीश कुमार के सुपुत्र निशांत कुमार को अपने मां-पिता के काम से कभी सिर नहीं झुकाना नहीं पड़ा है, जबकि तेजस्वी यादव को यह कहना पड़ा है कि हमारे मां-पिता ने गलती की है तो माफ
कर दीजिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

