पटना. जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव और मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से राजद नेता तेजस्वी के बयान को झूठा और भ्रामक करार दिया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार सरकार ने ऐसी कई योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें बाद में केंद्र सरकार ने अपनाया. साइकिल योजना, जीविका योजना, आरटीआइ में कॉल सेंटर के जरिए सूचना उपलब्ध कराना और महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 फीसदी आरक्षण जैसी योजनाओं को पहले बिहार ने लागू किया. प्रवक्ताओं ने सवाल उठाया कि जब यूपीए सरकार ने इन्हीं योजनाओं को लागू किया तो क्या वह देशहित में था या फिर ‘नकल’? भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रवक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के आरोप निराधार हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और विशेष निगरानी इकाई जैसी सशक्त संस्थाओं का गठन किया है जिन्हें सीबीआइ जैसी शक्तियां दी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

