पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बहार लाया है. श्री सिंह ने मंगलवार को मसौढ़ी (सुरक्षित) विधान सभा अंतर्गत शरमा, बोरही, बोरही गोविंदपुर उत्तरी पट्टी और पश्चिमी पट्टी, कोशुत, रेपुरा, डेवा, दरियापुर गांवों का दौरा किया. श्री सिंह ने कहा कि मसौढ़ी जहां कभी अपराधियों का बोल बाला था, लोगों की सांसे थमी रहती थी कि कही कोई अनहोनी ना हो जाये. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही अपहरण- हत्या उद्योग बंद हो गये. अपराधी भी बिल में घुस गये. श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं के रोजगार के लिए 10 हजार रुपया पहले और फिर दो लाख देने का प्रावधान किया है. विधवा महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी. घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ़्त दी जा रही है. आशा, आंगनबाड़ी, ममता, रसोइयों, विकास मित्र, शिक्षा सेवक सहित कई स्कीम वर्कर्स का मानदेय बढ़ाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

