पटना :
जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा और मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने बुधवार को कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास, स्थिरता और सामाजिक न्याय की राह जारी रहेगी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों में अभूतपूर्व मतदान ने संकेत दे दिया है कि राज्य की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. बिहार की जनता, विशेष रूप से महिलाओं ने मतदान उत्साह से भाग लिया, वह इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियां और जनहितकारी कार्य सीधे तौर पर जनता के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल के नतीजे भी यही दर्शा रहे हैं कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास, स्थिरता और सुशासन के रास्ते को जारी रखना चाहती है. बिहार की जागरूक जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के सर्वांगीण विकास, युवाओं के सशक्तीकरण, महिलाओं की प्रगति और सामाजिक न्याय के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

