पटना.
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की 17 मार्च से एक अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षा करायी जायेगी. इसके लिए एनआइओएस के अध्ययन केंद्रों पर व राज्य के बंदियों के लिए कारागार में भी प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए शिक्षार्थी एनआइओएस की वेबसाइट www.sdmis.nios.ac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि को प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. किसी प्रकार की असुविधा होने पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र पटना पर इ-मेल [email protected] व दूरभाष संख्या 0612-2545051 पर संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

