केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किया आह्वान – दिलीप जायसवाल की पुन: ताजपोशी, अगले तीन वर्षों तक बने रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संवाददाता, पटना. डॉ दिलीप जायसवाल को अगले तीन वर्षों के लिए पुन: भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है. मंगलवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में हुई भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में राज्यभर से आये वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केंद्रीय पर्यवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर मात्र एक नामांकन होने की वजह से डॉ दिलीप जायसवाल को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया जाता है. समारोह में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से 2025 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया. परिषद की बैठक के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री खट्टर ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, लेकिन साधनों में हम अब भी काफी पीछे हैं. बिहार को देश की गति के साथ कदमताल मिला कर चलना होगा, जिसके लिए एनडीए सरकार जरूरी है. उन्होंने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल से आह्वान किया कि वे पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर घर तक पहुंचें और बिहार विधानसभा चुनाव में जोरदार भूमिका अदा करें. सेवक बन कर सत्ता में रहें केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर ने कहा कि भाजपा आरएसएस से मिले संस्कारों पर काम करती है वहीं, कांग्रेस ने आजादी के बाद से लेकर अब तक सत्ता को सिर्फ भोगने का काम किया है. भाजपा का सत्ता में रहने का उद्देश्य देश और समाज का उत्थान है. हम सरकार में रहते हुए भी जनता के सेवक बन कर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता और सेवक का काम्बिनेशन आने वाले समय में कोई तोड़ नहीं सकता. हमें इसी तरह आगे बढ़ते रहना है. उन्होंने लोकतंत्र में जातिवाद को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि जातिवाद का वोट बैंक अच्छे-बुरे की पहचान खो देता है. हम लोगों को जाति से निकल कर बिहारी की भावना को जगाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है