22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना स्नातक व पटना शिक्षक चुनाव में नयी वोटर लिस्ट तैयार होगी : आयुक्त

चुनाव के लिए पटना, नालंदा व नवादा के डीएम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं.

संवाददाता, पटना पटना स्नातक व पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को जिला व अनुमंडल स्तर पर वोटरों की सुविधा के लिए वोटर फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है. चुनाव को लेकर एक नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक व पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों की सूची नये सिरे से तैयार की जा रही है. चुनाव के लिए पटना, नालंदा व नवादा के डीएम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं. प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि निर्वाचक सूची की तैयारी के लिए अनुमंडल व जिला स्तर पर वोटरों की सुविधा के लिए वोटर फैसिलेटेशन सेंटर बनाया जायेगा. इन केंद्रों पर वोटरों को आवेदन प्रपत्र-18 व प्रपत्र-19 के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिये जाने के साथ-साथ इसकी प्रतियां भी रखी जायेंगी. केंद्र पर जानकार कर्मी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel