पटना. दीघा के मखदुमपुर बागीचा इलाके में रहनेवाले और मुजफ्फरपुर में तैनात जवान अमृत कुमार ने एक निजी अस्पताल की डॉक्टर पर लापरवाही से पत्नी की मौत का आरोप लगाया है. इस संबंध में डॉक्टर के खिलाफ दीघा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. अमृत कुमार ने बताया है कि 18 अगस्त को उन्होंने अपनी पत्नी संध्या कुमारी की डिलीवरी को लेकर निजी अस्पताल में एडमिट कराया था. इसके बाद नॉर्मल डिलिवरी से एक लड़की भी हुई. इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि ब्लीडिंग काफी हो रही है, इसलिए ब्लड की जरूरत है. साथ ही एक पेपर पर लिख कर दूसरे अस्पताल में भेज दिया. लेकिन ब्लड सैंपल नहीं होने कारण नहीं दिया गया. इसके बाद वे वापस निजी अस्पताल में पत्नी के ब्लड सैंपल लेने पहुंच गये. जहां यह जानकारी मिली कि डॉक्टर ने उनकी पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया .जब डॉक्टर से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने स्थिति गंभीर होने की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

