13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट यूजी : सेकेंड राउंड में बढ़ीं 197 सीटें

च्वाइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नौ सितंबर तक थी, जिसे आगे बढ़ाया गया है

संवाददाता, पटना

मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 की सेकेंड राउंड काउंसेलिंग की तिथि आगे बढ़ा दी है. हालांकि अभी एमसीसी ने फाइनल डेट जारी नहीं किया है, लेकिन च्वाइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नौ सितंबर तक थी, जिसे आगे बढ़ाया गया है. यह फैसला 197 नयी सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़े जाने और एनआरआइ उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया जारी रहने के कारण लिया गया है. राउंड-2 काउंसेलिंग की समय सीमा बढ़ने से सीट आवंटन और कॉलेजों में रिपोर्टिंग की पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी. पहले के शेड्यूल के अनुसार नौ सितंबर तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि थी. सीट आवंटन प्रक्रिया 10 से 11 सितंबर 2025 के बीच तय की गयी थी, जिसे अब आगे बढ़ाया जायेगा. एमसीसी ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपनी पसंद भर दी है, उन्हें नयी जोड़ी गयी सीटों को भी विकल्पों में शामिल करने की सलाह दी गयी है. एमसीसी ने कहा है कि सीट मैट्रिक्स में एनएमसी से प्राप्त नयी मान्यता प्राप्त सीटों को जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा, एनआरआइ दस्तावेजों की जांच भी जारी है. इस कारण सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग की समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

इन मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी सीटें

इएसआइसी मेडिकल कॉलेज हैदराबाद में नौ सीटें (इएसआइ कोटा के अंतर्गत) बढ़ीं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी में 158 सीटें (डिम्ड/पेड सीट कोटा में) व 30 सीटें (एनआरआइ कोटा में) कुल 197 सीटें अब उम्मीदवारों के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया में उपलब्ध हैं.

पहले जारी सीट मैट्रिक्स का विवरण

एमसीसी द्वारा जारी सेकेंड राउंड में सीट मैट्रिक्स में कुल 1134 नयी एमबीबीएस और बीडीएस सीटें शामिल की गयी थीं. इसके अलावा 7088 वर्चुअल वैकेंसी सीटें और 13501 क्लियर वेकेंसी सीटें भी एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सों में उपलब्ध थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel