34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

NEET EXAM: सॉल्वर गैंग से जुड़ा इनामी मेडिकल अफसर वाराणसी में गिरफ्तार, पटना के सेंटरों से भी थी सेटिंग

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सेटिंग करने के मामले में मेडिकल ऑफिसर डॉ अफरोज अहमद को पकड़ा गया है. पटना से अपने साथी की गिरफ्तारी के बाद यह नेपाल फरार हो गया था.

वाराणसी में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सेटिंग करने के मामले में मेडिकल ऑफिसर डॉ अफरोज अहमद को पकड़ लिया गया. इस पर वाराणसी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. सॉल्वर गैंग के सरगना व पटना के दीघा निवासी नीलेश सिंह उर्फ पीके व अन्य की गिरफ्तारी के बाद यह नेपाल फरार हो गया था और फिर वहां से हैदराबाद में रह रहा था. इसी बीच वह वाराणसी पहुंचा तो पुलिस ने उसे सिंहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

वाराणसी का रहने वाला है अफरोज

अफरोज अहमद मूल रूप से वाराणसी के बलरामपुर के गैंसड़ी थाने के नचौरी गांव का रहने वाला है. फिलहाल लखनऊ के कैसरबाग स्थित गुडलक अपार्टमेंट में रह रहा था. इसने 2010-11 के सत्र में वह कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था और सत्र 2017-18 में पास हुआ था.

लखनऊ के दाउदनगर के अस्पताल में पोस्टेड

एमबीबीएस के बाद इसने 2019 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए परीक्षा दी थी और उसमें चयनित होने के बाद वर्तमान में लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी और मोहनलालगंज सीएचसी में कार्यरत था. इसकी पत्नी भी डॉक्टर है, जो लखनऊ के मेदांता अस्पताल में काम करती हैं.

Also Read: बिहार में मेयर व डिप्टी मेयर का डायरेक्ट चुनाव एक कदम और आगे बढ़ा, नीतीश कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी
पटना पुलिस ने अतुल वत्स गैंग के चार को किया था गिरफ्तार :

पटना पुलिस की टीम ने हाल में ही अतुल वत्स गैंग के सदस्य अश्विनी सौरभ, तनेश कुमार, रूपेश कुमार व शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन सभी ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं. इन लोगों से ही पुलिस को यह जानकारी मिली है कि किन-किन परीक्षा केंद्रों से उन लोगों की सेटिंग थी. इसके साथ ही इस गिरोह का सरगना अतुल वत्स के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं, लेकिन वह फरार हैं. इससे पहले भी बोरिंग रोड इलाके से अतुल वत्स गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पटना जिले के कई परीक्षा केंद्रों से कर रखी थी सेटिंग

बिहार, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित कई राज्यों में सरकारी व अर्धसरकारी संस्थानों में नौकरियों व बड़े-बड़े संस्थानों में इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा पास कराने के काम में सॉल्वर गैंग लगा हुआ है. सॉल्वर गैंग ने पटना समेत कई जिलों में चल रहे ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से सांठ-गांठ कर रखा है. यहां तक कि इस गैंग ने कई परीक्षा केंद्र को खुद ही खोल दिया है और सेटिंग में लगे हैं.

बिहार के कई परीक्षा केंद्रों पर हुई कार्रवाई

हाल में ही सॉल्वर गैंग के कुछ सदस्यों के पकड़े जाने के बाद कई ऐसे परीक्षा केंद्र के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है, जहां ये लोग सेटिंग करते थे. पुलिस को उन परीक्षा केंद्रों के नाम की जानकारी मिल चुकी है और संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है. अभी हाल में ही पटना पुलिस की टीम ने मुजफ्फरपुर में एक परीक्षा केंद्र के सारे कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर व अन्य सामान को जब्त कर लिया था और जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है. इसके अलावा गया जिले में भी कुछ ऐसे परीक्षा केंद्र हैं, जहां प्रतियाोगिता परीक्षाओं में सेटिंग किये जाने की जानकारी मिल चुकी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें