संवाददाता, पटना उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मौर्य ने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता वोट के जरिए हर सवाल का जवाब देगी और एनडीए की जीत ऐतिहासिक होगी. उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी विजय दर्ज होगी. एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर मौर्य ने कहा कि जनता ही अंतिम निर्णय लेगी. ‘आई लव मोहम्मद’ के विवाद पर ओवैसी की प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए मौर्य ने दो टूक कहा कि, बिहार की जनता हर सवाल का जवाब विधानसभा चुनाव में देगी. बिहार के इतिहास में एनडीए की अब तक की जितनी बड़ी विजय हुई है, उससे बड़ी विजय 2025 के चुनाव में होगी. वहीं उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, अवैध तरीके से कब्जाई गयी चीजों की जांच करायी जाती है और तब नोटिस दिया जाता है. जो समझदार लोग हैं, वे सरकार की कार्रवाई से पहले ही अपना काम कर लेते हैं. गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है कांग्रेस नेता उदित राज की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि कांग्रेस, राजद और सपा जैसी पार्टियां केवल अनर्गल बयानबाजी करती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच रहकर सेवा कर रही है और देश में मजबूत लोकतंत्र की मिसाल पेश कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी पर शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत की टिप्पणी का जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि जनता गालियों का जवाब कमल खिलाकर देती है, जैसा महाराष्ट्र में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

