20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर 12000 ट्रेनें चलाने का प्रचार झूठा: कांग्रेस

कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है किी केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा छठ व्रतियों के लिए किये गये ट्रेनों के इंतजाम नाकाफी है.

पटना:

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा छठ व्रतियों के लिए किये गये ट्रेनों के इंतजाम नाकाफी है. उन्होंने कहा कि देश में कुल 13,452 यात्री ट्रेनें ही हैं तो फिर बिहार के लिए 12,000 ट्रेनों की झूठी खबर क्यों फैलायी गयी. बिहार में अपने घर आकर छठ का पवित्र पूजा करनेवाले छठ यात्रियों के साथ एनडीए सरकार ने निर्मम कुठाराघात किया है. पांडेय शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. संवाददाता सम्मलेन में विधान परिषद में दल के नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, संजीव सिंह, प्रेमचंद मिश्र, सुबोध सिंह, नागेंद्र विकल, स्नेहाशीष वर्धन, असित नाथ तिवारी सहित अन्य नेता मौजूद थे.

मोदी ने छठ पूजा पर 12,000 ट्रेनें चलाने का झूठा प्रचार किया :

बिहार में होनेवाली छठ पूजा में दूसरे राज्यों और शहरों से आनेवाले बिहारी यात्रियों को लेकर दिल्ली में सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और मीडिया समन्वयक अभय दुबे ने भी एनडीए सरकार को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने छठ पूजा पर 12,000 ट्रेनें चलाने का झूठा प्रचार कर बिहारवासियों की आस्था के साथ विश्वासघात किया है. बिहार के लिए केवल 1,500 ट्रेनें ही चलीं. इसमें लोग टॉयलेट में बैठकर सफर करने को मजबूर हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश-मोदी सरकार ने लोगों को पहले पलायन के लिए मजबूर किया और अब पर्व के दौरान उन्हें यातना दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel