संवाददाता, पटना /पटना सिटी : बिहार राज्य औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड की प्रोग्रेसिव कॉलोनी स्थित एक गैराज में बने गोदाम में छापेमारी की, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक की नशीली दवा व इंजेक्शन को जब्त किया गया. मौके पर नारकोटिक ड्रग्स के सप्लायर गया के टेकारी राज निवासी मुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. छापेमारी करने वाली टीम में ड्रग इंस्पेक्टर यशवंत कुमार झा, संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, अगमकुआं थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे के साथ पुलिस बल शामिल थे. ड्रग इंस्पेक्टर यशवंत झा व थाना प्रभारी नीरज पांडे ने बताया कि औषधि विभाग की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सरगना बृजेश कुमार, जेल में बंद दीपक कुमार और गिरफ्तार मुंदन को नामजद किया गया. यशवंत कुमार झा ने बताया कि तीन दिन पहले अगमकुआं थाना क्षेत्र से नशीली दवाओं के साथ पकड़े गये मो दानिश और जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गयी. जांच में पता चला कि आरोपित पटना सहित पूरे बिहार में नशीली दवाओं व इंजेक्शन की सप्लाइ करते थे.
गोदाम सील, आरोपितों की तलाश में चल रही छापेमारी
टीम ने गोदाम को सील कर दिया है. वहीं, छापेमारी में ब्यूप्रेनॉरिफन व इविल के इंजेक्शन, टैबलेट समेत आठ प्रकार के नारकोटिक ड्रग्स जब्त किये हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच में पता चला कि सिपला व हिमालया वेलनेस आदि कंपनियों के भी नकली उत्पाद के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी जांच चल रही है. मुख्य सरगना बृजेश कुमार फरार है. 2024 में आलमगंज थाने की गुड़ की मंडी स्थित एक लाज में छापेमारी कर नशीली दवाएं बरामद की गयी थीं. कंकड़बाग से पकड़ी गयी नशीली दवाओं के मामले में भी बृजेश का नाम सप्लायर के रूप में सामने आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है