प्रतिनिधि, पटना सिटी
रंग लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद मुकुल कुमार को आधा दर्जनों बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. घटना मेहंदीगंज थाना के काठ के पुल मंशा राम अखाड़ा मुहल्ला में शुक्रवार की रात घटी है. पुलिस मामले में आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मामले में बेटी नेहा कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आधा दर्जन को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. आरोपित घटना के बाद फरार है. घटना के संबंध में मृतक मुकुल कुमार की पुत्री ने पुलिस को बताया है कि बीते शनिवार 14 मार्च की रात पिता मुकुल कुमार घर के दरवाजे पर बैठे थे. उनका पैर पहले से टूटा हुआ था. उसी समय मुहल्ला के आधा दर्जन युवक आये और पिता के साथ बांस व लकड़ी से मारपीट करने लगे. जिससे वो गंभीर तौर पर जख्मी हो गये. जिस समय घटना हुई, उस समय घर में कोई नहीं था. घर में मौजूद चाची जब बचाने गयी, तब उनके साथ मारपीट कर हाथ मोड़ कर मुचका दिया और मारने लगा. पिटाई में गंभीर तौर पर जख्मी हुए पिता को उपचार के लिए पीएमसीएच ले गये. जहां से निजी उपचार केंद्र रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान रविवार को जख्मी मुकुल कुमार की मौत हो गयी. डीएसपी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर एनएमसी में पोस्टमार्टम कराया गया. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी में पांच नामजद किये गये हैं. जो फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है