कहा, मखाना की एमएसपी तय करने से होगा पांच लाख से अधिक अति पिछड़े परिवार को लाभ संवाददाता,पटना राज्यसभा में सोमवार को जदयू के सांसद संजय कुमार झा ने शून्यकाल में मखाना के उत्पादन एवं प्रोसेसिंग से जुड़े बिहार के पांच लाख से अधिक परिवारों, जिनमें से ज्यादातर मल्लाह, सहनी और अति पिछड़ा समाज से आते हैं, की परेशानियों का विस्तार से उल्लेख किया. साथ ही केंद्र सरकार से मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी तय करने की मांग की. श्री झा ने सहकारी संस्थाओं द्वारा इसकी खरीद की व्यवस्था करने और मखाना की खेती को फसल बीमा योजना में शामिल करने का अनुरोध किया, ताकि मखाना उत्पादकों को वित्तीय सुरक्षा मिले और वे नुकसान के जोखिम से बच सकें. इसके अलावा, बिहार में मखाना_बोर्ड के गठन की घोषणा के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद भी दिया. श्री झा ने कहा कि हमें उम्मीद है, मखाना बोर्ड बनने से न केवल मखाना उत्पादक किसानों की जिंदगी बेहतर होगी, बल्कि देश-विदेश में मखाना की बिक्री बढ़ने से बड़ी संख्या में रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है