संवाददाता, पटना राज्य के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक (इंजीनियरिंग) कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए अब मॉपअप राउंड-2 काउंसलिंग जल्द शुरू की जायेगी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत यह काउंसलिंग आयोजित की जा रही है. जिन विद्यार्थियों का पहले राउंड में नामांकन नहीं हो पाया था और किसी कारणवश सीट कैंसिल हो जाने, रिपोर्टिंग सेंटर पर न पहुंचने या डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन न करा पाने के कारण वंचित रह गए थे वे अब इस मॉपअप राउंड-2 में भाग ले सकते हैं. मॉपअप राउंड-2 में वैसे छात्र शामिल हो सकते हैं जो पहले राउंड की काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो पाये थे. या फिर जिनका सीट आवंटन तो हुआ था लेकिन किसी कारण से रद्द हो गया था. इसके साथ ही जो समय पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन या रिपोर्टिंग सेंटर पर नहीं पहुंच पाये या जो अब पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं. बोर्ड ने सभी योग्य विद्यार्थियों से समय पर वेबसाइट पर जाकर निर्देश पढ़ने और प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

