23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song: मोनालिसा और पवन सिंह का बोल्ड गाना ‘मुआई दिहला राजाजी’ हुआ वायरल, देखिए Video

Bhojpuri Song वीडियो सॉंग में पवन सिंह और मोनालिसा की नई-नई शादी की पहली रात पर फिल्माया गया है. जिसमें रोमांस का तड़का पवन सिंह- मोनालिसा लगा रहे हैं. गानें में इनके बीच की कमाल की लव केमिस्ट्री दिख रही है.

मोनालिसा और पवन सिंह (Pawan Singh-Monalisa) का गाना ‘मुआई दिहला राजाजी’ (Muaai Dihala Rajaji) सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने लगा है. इस गाने में मोनालिसा (Monalisa) के बेहद बोल्ड सीन है. यही कारण है यह गाना सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है.‘मुआई दिहला राजाजी’ (Muaai Dihala Rajaji) गाना लव ट्रायएंगल है. वैसे तो यह गाना पुराना है लेकिन,सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दोनों ही स्टार्स को साथ में कोजी और ताबड़तोड़ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. इसमें इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.

वीडियो सॉंग में पवन सिंह और मोनालिसा की नई-नई शादी हुई है. ये दोनों ही शादी की पहली रात को रोमांस का तड़का लगा रहे हैं.गानें में इनके बीच की कमाल की लव केमिस्ट्री दिख रहा है. मोनालिसा की बोल्ड अदाएं और सिजलिंग केमिस्ट्री से तो दर्शक अपनी नजरें ही नहीं हटा रहे हैं.वीडियो देखकर तो यकीन मानिए हर कोई क्रेजी हो रहा है.यही कारण है कि इस गाने को मिलिनय में व्यूज आए हैं. हालांकि पवन सिंह और अक्षरा सिंह की लव केमिस्ट्री की जितनी चर्चा है उतनी मोनालिसा और पवन सिंह की नहीं है. लेकिन, अक्षरा से पहले मोनालिसा से ही पवन सिंह की लव केमिस्ट्री तगड़ी थी.इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता था. इस जोड़ी का कोई भी गाना या फिल्म मार्केट में आने के साथ वो तहलका मचा देता था.बहुत दिनों बाद इस जोड़ी के पुराना वीडियो सॉन्ग वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि पवन सिंह और मोनालिसा (Pawan Singh-Monalisa Romantic Song) का रोमांटिक वीडियो सॉन्ग ‘मुआई दिहला राजाजी’ (Muaai Dihala Rajaji) इन दोनों की भोजपुरी फिल्म ‘सईयां जी दिलवा मांगेले’ (Saiyan ji Dilwa Mangelein) का है, जिसमें दोनों के रोमांटिक केमिस्ट्री पर यह गाना फिल्माया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel