19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: एनेस्थेटिस्ट डॉ. अमृता को मिला एस्पायरिंग वूमेन अवार्ड 

Patna News: ‘एस्पायरिंग वूमेन पटना–2025’ में सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. अमृता को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. एनेस्थिस्ट डॉ. अमृता क्रिटिकल केयर की जिम्मेदारी संभालती हैं, जिनकी बदौलत अस्पताल में उन्नत आईसीयू और लगभग शून्य मृत्यु दर संभव हो पाई है.

Patna News: महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित ‘एस्पायरिंग वूमेन पटना – 2025’ कार्यक्रम में सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. अमृता को मंगलवार को सम्मानित किया गया. यह सम्मान सेवानिवृत्त आइएएस ऑफिसर एवं मशहूर कथक नृत्यांगना नीलम चौधरी ने उन्हें होटल चाणक्या में प्रदान किया. डॉ. अमृता को यह सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य, मरीजों के प्रति समर्पण और प्रभावी नेतृत्व के लिए दिया गया.

क्रिटिकल केयर करती हैं डॉ अमृता 

गौरतलब है कि डॉ अमृता एनेस्थिस्ट हैं और सत्यदेव हॉस्पिटल में मौजूद उन्नत आईसीयू और उच्च स्तरीय क्रिटिकल केयर का जिम्मा यही संभालती हैं. इनके गुणवत्तापूर्ण स्किल का ही नतीजा है कि इस हॉस्पिटल में मृत्यु दर  करीब  करीब  शून्य है. डॉ अमृता सत्यदेव हॉस्पिटल की निदेशक भी हैं. कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यम और सामाजिक सेवा से जुड़ी कई सफल और प्रेरणादायी महिलाओं की मौजूदगी रही. 

अमृता ने क्या कहा ? 

अवार्ड पाने के बाद डॉ. अमृता ने कहा कि सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को आगे ले जाने में मेरे पति और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन का सबसे बड़ा योगदान है. हमने संघर्ष किया, हम आगे बढ़े. आज अस्पताल में यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, आर्थोपेडिक्स, छाती रोग और शिशु रोग सहित कई विशेषताओं में इलाज उपलब्ध है. अस्पताल में 24 घंटे आईसीयू की आधुनिक सुविधा भी संचालित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel