E-Voting In Bihar: बिहार में पहली बार ऑनलाइन वोटिंग करायी जा रही है. शनिवार को नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए तो मोबाइल एप के जरिए भी वोटिंग शुरू कर दी गयी. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू किया गया. एकतरफ जहां सभी बूथों पर इवीएम के जरिए मतदान कराए जा रहे हैं तो दूसरी ओर घर बैठे भी मतदाता मोबाइल एप के जरिए वोट डाल रहे हैं. कुल 489 बूथ पर मतदान हो रहे हैं. 538 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ये मतदाता करेंगे.
538 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी के साथ मतदान करवा रहा है. बूथों से मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 489 बूथों पर वोटिंग करायी जा रही है. कुल 538 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. बताया गया कि नगरपालिका आम चुनाव और उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 379674 है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 हजार से अधिक मतदाता ऑनलाइन वोटिंग करने को इच्छुक हैं.
अगर ई-वोटिंग में समस्या आए…
पटना के खुसरूपुर नगर पंचायत में भी मतदान हो रहा है. पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद चुने जाएंगे. पहली बार हो रही ई-वोटिंग के बारे में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया है कि वे अपने मोबाइल फोन के नेटवर्क को चालू स्थिति में रखें. अगर ई-वोटिंग में किसी तरह की समस्या आती है तो वार्ड स्तर पर आइटी टीम बनायी गयी है उससे संपर्क किया जा सकता है.
कड़ी निगरानी के बीच हो रहे मतदान
बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस भी सक्रिय है. पटना में भी पुलिस मतदान केंद्रों पर सक्रियता बरतते हुए मौजूद है. प्रत्येक मतदान केंद्रों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
नगर पालिका / नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 28.06.2025 को #बिक्रम थानान्तर्गत सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल सक्रियता के साथ मौजूद है एवं लगातार प्रत्येक मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है।#पटना_पुलिस निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव… pic.twitter.com/M451zasXlq
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) June 28, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…

