23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Miyazaki Mango: बिहार में यहां मिलता है दुनिया का सबसे महंगा आम, बेहतरीन टेस्ट, चमकीला रंग, दाम जानकार चौंक जायेंगे !

Miyazaki Mango: बिहार में आम का सीजन आ चुका है. ऐसे में आम की वैरायटी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मालदा, जर्दालु, बीज्जू, आम्रपाली जैसे कई वैरायटी बिहार में फेमस है. इस बीच बिहार में दुनिया की सबसे महंगे आम की पैदावार भी शुरू हो गई है. इसकी कीमत जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे.

Miyazaki Mango: आम को फलों का राजा कहा जाता है. मई का महीना चल रहा है और इसी के साथ आम के सीजन की शुरूआत भी हो चुकी है. बिहार में आम के कई वैरायटी बेहद फेसम है. मालदा आम तो दुनियाभर में जाना जाता है. इसके अलावा आम्रपाली, बीज्जू, सीपीया, जर्दालु जैसे कई आम की किस्में चर्चित हैं. ऐसे में अब बिहार में दुनिया के सबसे महंगे आम की भी पैदावार शुरू हो गई है. दरअसल, उस आम का नाम मियाजाकी है. हालांकि, बहुत कम किसान ही इस प्रजाति के आम का उत्पादन करते हैं.      

यहां होती है सबसे महंगे आम की पैदावार

जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड स्थित कोरियावां गांव में अब दुनिया के सबसे महंगे और पौष्टिक मियाजाकी आम का उत्पादन किया जाता है. बता दें कि, इस आम को ‘एग ऑफ द सन’ यानी कि, सूरज का अंडा भी कहा जाता है. दरअसल, यह गहरे रूबी लाल रंग का होता है, जिसके कारण इसे ‘एग ऑफ द सन’ कहा जाता है. बता दें कि, इस आम की डिमांड बढ़ती जा रही है, जिसके कारण बिहार में भी उत्पादन शुरू हो गया है. 

मियाजाकी मैंगो की ये है खासियत

वहीं, मियाजाकी मैंगो के खासियत की बात करें तो, इसका रंग-रूप बेहद आकर्षक होता है. केवल रंग और रूप ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी बेहद खास होता है. मिठास के साथ-साथ अच्छी शुगर कंटेंट भी रहता है. इसे बेहद नियंत्रित परिस्थितियों में उगाया जाता है, जो इसे और भी ज्यादा खास बनाता है. इस आम का वजन 350-550 ग्राम के बीच होता है. इस आम में कोई रेशा नहीं होता है, जबकि इसकी खास खुशबू इसके आकर्षण को बढ़ाती है. 

3 लाख रुपये प्रति किलो मिल सकता है 

जानकारी के मुताबिक, इस आम की कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलो हो सकता है. बिहार में इसकी पैदावार के लिए बेंगलुरू से पौधे मंगाए जाते हैं, जिसकी कीमत 500 रुपये प्रति पौधा होता है. साथ ही इसी पैदावार में भी किसानों को खास ख्याल रखना पड़ता है. सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जाते हैं. महंगे होने की वजह से किसान फसल पर खास निगरानी सीसीटीवी के जरिये भी रखते हैं.

Also Read: बिहार में दुर्दांत नक्सली ने बम से उड़ा दिया था रेलवे स्टेशन, 9 साल बाद अब धराया लाल बाबू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel