पटना:
बदमाशों ने आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला का पर्स गायब कर दिया. यह घटना पटना जंक्शन पर ट्रेन रुकने के दौरान घटित हुई. उस पर्स में महिला के नौ सोने की अंगूठियां, 10 हजार नकद व अन्य सामान थे. गायब गहनों की कीमत करीब 1.80 लाख रुपये है. इस संबंध में इंदौर निवासी नीरज आनंद झा के बयान पर पटना जंक्शन रेल थाने में केस दर्ज किया गया है. नीरज आनंद अपने परिवार के साथ आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस से जसीडीह से रानी कमलापति जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. ट्रेन में महिला का 29 हजार रुपया और बैग चोरी : राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भागलपुर से आनंद विहार जा रही महिला सुनीता देवी का बैग बदमाशों ने चोरी कर लिया. वह ट्रेन में सफर कर रही थीं और जब ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आकर रुकी तो किसी ने उनका बैग गायब कर दिया. बैग में 29 हजार रुपये और कपड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

