फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी तक बाजार में शनिवार की रात अचानक बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. फायरिंग देख बाजार की दुकानें बंद हो गईं और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सूत्रों के अनुसार, घटना के समय बाजार में गश्ती पुलिस मौजूद थी, लेकिन अपराधियों को रोकने या उनका पीछा करने की हिम्मत नहीं दिखायी. बाइक सवार बदमाश धनरूआ की तरफ से आए और फायरिंग करने के बाद वहीं से भाग निकले. बाजार के लोगों ने बताया कि फायरिंग करीब पांच राउंड की हुई. फायरिंग के दौरान पंजाब नेशनल बैंक, सुक्कू होटल और मछली हाट के आसपास की दुकानों में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चाहती तो अपराधियों का पीछा कर सकती थी, लेकिन गश्ती वाहन वहीं खड़ा रहा और अपराधी फरार हो गये. बाजार वासियों का कहना है कि बदमाशों का उद्देश्य दहशत फैलाना और अपना वर्चस्व जमाना था. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान की जाये. बाजार में कई प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिससे अपराधियों की तस्वीरें कैद हो गयी होगी. संबंध में गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि अगर फायरिंग की घटना हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

