पालीगंज. थाना क्षेत्र के सरसी गांव में किन्नर के भेष में पहुंचे अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर बेहोश कर दिया और अलमारी तोड़कर उसमें रखे गहने और नकदी लेकर भाग गये. ग्रामीणों ने बेहोश पड़ी महिला को पालीगंज अस्पताल लाया. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. जानकारी के मुताबिक सड़सी गांव निवासी अजय सिंह उर्फ टुल्लू अपने बच्चों के साथ पालीगंज आये थे. उस वक्त उनकी पत्नी घर में अकेली खाना बना रही थी. इस बीच किन्नर के भेष में चार लोग आये और घर में जबरन प्रवेश करने लगे जब महिला की नजर घर में घुस रहे लोगों पर पड़ी तो विरोध किया. इस बीच चारों ने उन्हें पीटा जिससे वह बेहोश हो गयी. इस दौरान घर में रखे अलमारी तोड़कर गोदरेज में रखे करीब पांच लाख रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गये. कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर बेहोश पड़ी महिला पर पड़ी तो उसे पालीगंज अस्पताल लेकर आये. होश आने पर महिला ने घटना की जानकारी पालीगंज थाना को दी. इस बाबत इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.
ऑटो सवार के गले से उड़ायी सोने की चेन
पटना सिटी. झांसा देकर उचक्कों ने ऑटो सवार गोपालपुर निवासी अरुण कुमार के गले से सोने की चेन उड़ा लिया है. अगमकुआं थाना में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को बताया कि वह पहाड़ी से अगमकुआं जाने को ऑटो पर सवार हुआ. इसमें पहले से एक यात्री बैठा था. बाद में तीन और लोग ऑटो में सवार हो गये. कुछ दूर जाने के बाद चालक शोर मचाने लगा कि ऑटो के इंजन में आग लग गयी है. इसके बाद ऑटो में सवार अन्य लोगों के साथ वह भी उतर गया. कुछ देर बाद पता चला कि गले से सोने की चेन गायब है. जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये है. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. लोगों ने बताया कि ऑटो गैंग यह काम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

