संवाददाता, पटनाजक्कनपुर थाना क्षेत्र के दशरथा मोड़ के पास तेज रफ्तार दूध का टैंकर ऑटो से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं बाइक सवार दो भी इस हादसे में घायल हो गये. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टैंकर में 23,500 लीटर दूध भरा था जो हाजीपुर से पटना डेयरी जा रहा था. इसी क्रम में दशरथा मोड़ के पास एक ऑटो को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग बर्तन, बाल्टी, बोतल में दूध भर भरकर ले जाने लगे. मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गयी है. स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान बाइपास पर एक किमी तक जाम लग गया. ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने बताया कि हादसे में दो जख्मी है, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. क्रेन से दूध के टैंकर को हटा दिया गया है.
ऑटो को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
दूध टैंकर सिपारा रेलवे गुमटी की ओर से आ रहा था और ऊपर से ऑटो जगनपुरा की ओर से आ रहा था. उसे बचाने के चक्कर में टैंकर बेकाबू हो गया और अनियंत्रित होकर पहले ऑटो से टकरा गयी. इसके बाद बाइक सवार दो युवक भी जद में आकर जख्मी हो गये. मौके पर जक्कनपुर, बेऊर, गर्दनीबाग थाना और ट्रैफिक पुलिस पहुंची. पटना सुधा डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर राजेंद्र कुमार मौके से फरार हो गया है.एक ओर तड़प रहे थे घायल , दूसरी ओर बाल्टी में दूध भर रहे थे लोग
हादसे के दौरान लोगों की असंवेदनशीलता दिखायी दी. टैंकर से टकराने के बाद ऑटो सवार और बाइक सवार सड़क किनारे गिरे हुए थे. दर्द से कराह रहे थे. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग बाल्टी, तसला, डिब्बा समेत अन्य बर्तन लेकर दूध लूट रहे थे. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. करीब एक घंटे जाम में लोग फंसे रहे. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया, जिसके बाद क्रेन से टैंकर को टो कर साइड किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

