बख्तियारपुर. दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत करौटा स्टेशन से पूरब राजगीर-दानापुर मेमू अप ट्रेन से गिरकर 54 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सालिमपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी विनोद दास के रूप में हुई है. सूचना के बाद बख्तियारपुर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में किया.
स्नान के दौरान किशोरी गंगा में डूबी, लापता
बख्तियारपुर. प्रखंड के हरदासपुर दियारे में 13 वर्षीय किशोरी गंगा में डूब गयी. जानकारी के मुताबिक हरदासपुर गांव निवासी अमरजीत राय की पुत्री राजपति देवी मंगलवार को गांव के समीप ही गंगा में स्नान के लिए गयी थी. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रशासन वहां एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंची. एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों ने उसे ढूंढने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन बच्ची का कुछ भी अता-पता नहीं चल सका. प्रशासन के अनुसार बुधवार को भी बच्ची को खोजने की कोशिश की जायेगी.पिकअप की ठोकर से वृद्ध का कटा पैर, रेफर
अथमलगोला. थाना क्षेत्र में करजान गांव के समीप बख्तियारपुर मोकामा न्यू फोरलेन पर सड़क हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करजान निवासी 70 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद सिंह फसल देख कर फोरलेन के किनारे से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दिया. हादसे में उनका एक पैर जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

