पटना: पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से मेट्रो को लेकर वायरल वीडियो का खंडन जारी किया है. अपने एक्स हैंडल पर जारी विज्ञप्ति में पीएमआरसीएल ने कहा है कि कृपया झूठी और भ्रामक वीडियो पर विश्वास नहीं करें. मालूम हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि यात्री बिना टिकट एएफसी गेट के नीचे से या बीच से निकलकर यात्रा कर रहे हैं. जबकि यहां पर अत्याधुनिक एएफसी सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा जांच की व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

