पटना. परसा के विधायक छोटे लाल राय और नवादा की विधायक विभा देवी ने मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुये सोमवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह के दौरान दोनों विधायकों को मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद के दोनों विधायकों के आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी. साथ ही आम चुनाव में इसका फायदा भी मिलेगा. इस मिलन समारोह में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी मौजूद रहे. वहीं शामिल होने वाले विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही प्रभावित होकर जनहित में जदयू में शामिल हुए हैं. अपने-अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

