संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर सह दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय, रामजी चक आवासीय प्रशिक्षण (स्पर्श), दीघा में किया गया. डॉ. संजीव कुमार गुप्ता की माताजी एवं पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोशल डेवेलपमेंट एवं वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर और दवा वितरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ. भरत के द्वारा 18 दृष्टि बाधित बच्चों के साथ वहां के शिक्षक, प्रशिक्षक, रसोइया एवं कुछ अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी और दवा प्रदान की गयी. डॉ. मनोरंजन प्रसाद ने उपस्थित बच्चों के बेहतर देखभाल और सुधारात्मक उपाय के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा सीआरसी सेंटर से जरूरी सहयोग लेते रहने की सलाह दी. इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा डॉ मनोरंजन प्रसाद, पूर्व नैदानिक मनोवैज्ञानिक, पीएमसीएच, पटना, डॉ. भरत एवं डॉ. संतोष कुमार, सहायक प्राध्यापक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

