संवाददाता,पटना
डीएम ने कहा कि समिति द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से राजनैतिक दलों, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित विज्ञापनों, पेड न्यूज आदि के संबंध में हो रहे दैनिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा सभी स्तरों पर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी प्रचार सामग्री बिना अनुमति के प्रकाशित या प्रसारित नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

