21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक परीक्षा आज से: आधे घंटे पहले सेंटर पर कर लेना होगा प्रवेश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 सोमवार से शुरू हो रही है.

1677 केंद्रों पर 15.85 लाख से अधिक परीक्षार्थी आज से देंगे मैट्रिक परीक्षा – पहली पाली में नौ व दूसरी पाली में 1:30 बजे तक ही होगा प्रवेश – आज दोनों पाली में मातृभाषा की परीक्षा – जूता-मोजा पहनकर जाने पर रोक चहारदीवारी कूदकर प्रवेश करेंगे तो दो वर्ष के लिए परीक्षा से किया जायेगा निष्कासित …………. -कुल परीक्षार्थी : 15,85,868 छात्रा : 8,18,122 छात्र : 7,67,746 परीक्षा केंद्र : 1677 संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 सोमवार से शुरू हो रही है. 25 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. पहले दिन मातृभाषा की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की भी मातृभाषा की परीक्षा होगी. मातृभाषा की परीक्षा पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर शुरू होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे चलेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे सुबह तक केंद्र के अंदर प्रवेश कर लेना होगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षा केंद्र पर यदि निर्धारित प्रवेश के समय के बाद विलंब से आने वाले कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से चहारदिवारी से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता हुआ पाया जायेगा, तो ऐसे मामले को क्राइम मानते हुए परीक्षार्थी को दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जायेगा तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. साथ ही ऐसे परीक्षार्थी को केंद्राधीक्षक द्वारा यदि परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, तो केंद्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरुद्ध निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के क्रम में परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित समय से विलंब से पहुंचने की स्थिति में चहारदीवारी से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास करना अवैध है. परीक्षा में स्टूडेंट्स जूता-मोजा पहन कर शामिल नहीं हो सकते हैं. सभी केंद्रों पर धारा 144 परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अध्यक्ष ने सभी जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहने के लिए निर्देश दिया है. पटना में छात्राएं अधिक 38,135 छात्राएं व 33,534 छात्र होंगे शामिल इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 71,669 परीक्षार्थियों के लिए 73 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पटना में भी सबसे अधिक 38,135 छात्राएं व 33,534 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. लड़कों से लड़कियों की संख्या 4,601 अधिक है. पटना जिला में पहली पाली की परीक्षा में 35,616 परीक्षार्थी (18,960 छात्राएं एवं 16,656 छात्र) तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 36,053 परीक्षार्थी (19,175 छात्राएं एवं 16,878 छात्र) शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पटना जिले में बनाये गये चार मॉडल केंद्र कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय यारपुर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर को मॉडल केंद्र बनाये गये हैं. केवल सूई वाली घड़ी, जारी किया यूनिक आइडी: मैट्रिक में भी स्टूडेंट्स को एक विशेष पहचान देने के लिए हर स्टूडेंट्स को यूनिक आइडी जारी किया गया है, जो उनके एडमिट कार्ड में अंकित है. परीक्षा भवन में स्मार्ट वाच, मैग्नेट वाच पहन कर जाना मना है. परीक्षा में सूई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं. ओएमआर तय समय पर लिया जायेगा मैट्रिक परीक्षा के समय ओएमआर उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए एक साथ उपलब्ध करायी जायेगी, परंतु ओएमआर उत्तर पत्रकों एवं उत्तरपुस्तिकाओं को वीक्षकों द्वारा पालीवार तय पर संग्रह किया जायेगा. प्रथम पाली की जो परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक की होगी उसके लिए ओमआर 11 बजे तक ले लिया जायेगा. वहीं, 9:30 बजे से 12:15 बजे तक की परीक्षा के लिए 10:45 बजे तक ओएमआर जमा ले लिया जायेगा. वहीं, दो बजे से 5:15 तक आयोजित परीक्षा के लिए 3:30 बजे तक ओएमआर जमा लिया जायेगा. वहीं, दो बजे से 4:45 बजे तक की परीक्षा में ओएमआर 3:15 बजे तक जमा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel