10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल प्रतिभा का संगम बना ‘मशाल’

पटना जिला खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ‘मशाल’ का भव्य आगाज सोमवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. चार दिवसीय इस आयोजन में 23 प्रखंडों के 1700 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. 11-12 अगस्त को अंडर-16 और 13-14 अगस्त को अंडर-14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की विभिन्न खेल स्पर्धाएं होंगी. उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने ध्वजारोहण व गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जबकि प्रतिभागियों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया. सुश्री चुनचुन कुमारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और नियमों के पालन की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता के उत्साह को और बढ़ा दिया.

मशाल खेल प्रतियोगिता. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ रंगारंग आगाज – दानापुर की सीमा और मोकामा के शिवम ने सौ मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण – चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 23 प्रखंडों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा – 174 पदक विजेता खिलाड़ियों के बीच किया जायेगा वितरण …………………….. पटना जिला खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ‘मशाल’ का भव्य आगाज सोमवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. चार दिवसीय इस आयोजन में 23 प्रखंडों के 1700 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. 11-12 अगस्त को अंडर-16 और 13-14 अगस्त को अंडर-14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की विभिन्न खेल स्पर्धाएं होंगी. उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने ध्वजारोहण व गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जबकि प्रतिभागियों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया. सुश्री चुनचुन कुमारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और नियमों के पालन की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता के उत्साह को और बढ़ा दिया. …………………… लाइफ रिपोर्टर@पटना पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ. उद्घाटन राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक विशाल आनंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) कुमकुम पाठक और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में 23 प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर के बैंड की मनमोहक धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया. जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया और एनआइएस एथलेटिक्स कोच अभिषेक कुमार ने मंच संचालन किया. प्रतियोगिता में 1700 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ……………………… सबसे तेज धावक बने मोकामा के शिवम प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक बालक अंडर-16 आयु वर्ग में मोकामा प्रखंड के शिवम कुमार ने 100 मीटर की दौड़ 12ः34 सेकेंड में पूरा कर जीता. घोसवरी प्रखंड के सचिन कुमार (12ः55 सेकेंड रजत और बाढ़ प्रखंड के शिवम कुमार (13ः20 सेकेंड) ने कांस्य पदक जीता. बालिका अंडर-16 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दानापुर की सीमा कुमारी (15ः40 सेकेंड) ने स्वर्ण पदक जीता. धनरूआ की प्रीति कुमारी (15ः83 सेकेंड) रजत और मनेर की पुष्पा कुमारी (16ः04 सेकेंड) ने कांस्य पदक जीता. …………… साइकिलिंग में बाढ़ के गोलू ने जीता स्वर्ण बालक अंडर-16 की 800 मीटर दौड़ में खुसरूपुर के सौरभ कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया. अथमलगोला के अंकित कुमार को रजत और बेलछी के दिग्विजय कुमार को कांस्य पदक मिला. बालक अंडर-16 की लंबी कूद में बाढ़ के प्रतीक रंजन ने स्वर्ण, बेलछी के गुलशन कुमार ने रजत और दुल्हिन बाजार के रंजन कुमार कांस्य पदक जीता. बालक अंडर-16 के पांच किलोमीटर साइकिलिंग मुकावले का स्वर्ण पदक बाढ़ प्रखंड के गोलू कुमार ने जीता. धनरूआ प्रखंड के विक्रम पासवान को रजत और मसौढ़ी के प्रताप कुमार ने कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग में पालीगंज की चांदनी कुमारी को स्वर्ण पदक मिला. धनरूआ की सुलेखा कुमारी को रजत और पुनपुन की शावा प्रवीण को कांस्य पदक मिला. ………………. फुटबॉल में बिहटा ने पटना सदर को हराया बालक अंडर-16 के फुटबॉल में बिहटा ने पटना सदर को 3-1, मसौढ़ी ने दुल्हिन बाजार को 10-0 से हराया. फतुहा, बेलछी और मनेर की टीम के नहीं आने से मसौढ़ी, दानापुर और धनरूआ को वॉकओवर मिला. बालक अंडर-16 के वॉलीबॉल में दानापुर ने विक्रम को, दुल्हिन बाजार ने पालीगंज को, मसौढ़ी ने बख्तियारपुर को, धनरूआ ने संपतचक को, पुनपुन ने फतुहा को, नौबतपुर ने अथमलगोला को, दनियावां ने मोकामा को, बेलछी ने मनेर को पराजित किया. …………………. खिलाड़ियों में रहा उत्साह प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से शुरू हुई पटना के विभिन्न प्रखंडों में से आये खिलाड़ियों में खासा उत्साह दिखा. इवेंट में हिस्सा ले खिलाड़ियों को उनके साथियों ने तालियां बजा कर उत्साहवर्धन किया. ……………….. अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा पटना जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 11 से 12 अगस्त तक अंडर-16 आयु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ियों के बीच स्पर्धाएं होंगी. वहीं, 13 से 14 अगस्त तक अंडर-14 आयु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी विभिन्न खेलों और स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. …………………… चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा प्रखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पटना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे. वहीं, टीम इवेंट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. ……………… ये होगी पुरस्कार राशि टीम इवेंट : विजेता टीम के खिलाड़ियों को ~2500 और उपविजेता टीम को मिलेंगे ~ 1500 व्यक्तिगत इवेंट : स्वर्ण पदक विजेता को ~2500, रजत पदक को ~1500 व कांस्य पदक को ~1000 दिये जायेंगे ………………. खास बातें – 11 से 12 अगस्त तक अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा – 13 से 14 अगस्त तक अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाड़ी दिखायेंगे प्रतिभा – 77 खिलाड़ी प्रत्येक प्रखंड से किये जायेंगे चयनित …………………… इन खेलों का हो रहा आयोजन : 1. एथलेटिक्स : 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो 2. खेल : साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल 3. विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा पुरस्कार : टीम मुकाबले में विजेता और उपविजेता व व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ- साथ नकद पुरस्कार राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel